Skip to main content

Posts

Showing posts with the label धर्म-संस्कृति

राम मंदिर अयोध्या से दर्शन कर वापिस धोरीमन्ना लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

बाबूराम केनावत धोरीमन्ना स्थानीय कस्बे में स्थित आलम जी महाराज मंदिर प्रांगण में शनिवार को रात्रि में अयोध्या से दर्शन कर वापिस धोरीमन्ना लौटने पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया, अयोध्या दर्शनार्थी, तेजसिंह चौहान, नरपतसिंह चौहान, सुरेश कुमार गीगल बालकृष्ण बिश्नोई, बीरबल जाणी, राजेन्द्र गिगल, भवानी शंकर गिगल, सहित भगतों ने रामलला के दर्शन कर वापिस लौटने पर स्वागत करता, महेंद्र राठी, श्याम सुंदर दर्जी, गोपाल भार्गव, तेजाराम दर्जी,महेश भट्ट, पुखराज पुंगलिया, गोतम माली, बाबुलाल सन्त, हनुमान सन्त आदुराम सन्त द्वारका प्रसाद सोनी, जितेन्द्र कुमार जैन, मगनाराम सन्त मांगीलाल सन्त, धनराज सिडोलिया प्रभुलाल खत्री सहित कई गणमान्य लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया,इस अवसर पर राम भगतों पर फुल बरसा कर स्वागत किया, एवं श्री राम की जयकारों से गूंजा उठा माहौल भगति मय हो गया यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।