बाबूराम केनावत धोरीमन्ना स्थानीय कस्बे में स्थित आलम जी महाराज मंदिर प्रांगण में शनिवार को रात्रि में अयोध्या से दर्शन कर वापिस धोरीमन्ना लौटने पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया, अयोध्या दर्शनार्थी, तेजसिंह चौहान, नरपतसिंह चौहान, सुरेश कुमार गीगल बालकृष्ण बिश्नोई, बीरबल जाणी, राजेन्द्र गिगल, भवानी शंकर गिगल, सहित भगतों ने रामलला के दर्शन कर वापिस लौटने पर स्वागत करता, महेंद्र राठी, श्याम सुंदर दर्जी, गोपाल भार्गव, तेजाराम दर्जी,महेश भट्ट, पुखराज पुंगलिया, गोतम माली, बाबुलाल सन्त, हनुमान सन्त आदुराम सन्त द्वारका प्रसाद सोनी, जितेन्द्र कुमार जैन, मगनाराम सन्त मांगीलाल सन्त, धनराज सिडोलिया प्रभुलाल खत्री सहित कई गणमान्य लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया,इस अवसर पर राम भगतों पर फुल बरसा कर स्वागत किया, एवं श्री राम की जयकारों से गूंजा उठा माहौल भगति मय हो गया यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है