सिवाना/डीपी न्यूज़। (सुरेश कुमार) वर्तमान काग्रेस सरकार के विरोध में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सिवाना के मार्फत दिया गया । सिवाना विधान सभा क्षेत्र के उपखंड सिवाना पर भाजपा मंडल सिवाना ,पादरू ओर समदड़ी द्वारा ज्ञापन देकर वर्तमान सरकार का विरोध प्रकट किया गया। ज्ञापन से पूर्व स्थानीय विधायक कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसको मंडल अध्यक्ष सिवाना नग सिंह ,भगवत सिंह भायल,वीर सिंध सैला, सुजा राम देवासी और मंडल अध्यक्ष समदड़ी पारस जी प्रजापत ने भी संबोधित किया गया। वर्तमान सरकार आमजनता की मूलभूत सुविधाओं में पानी,बिजली,स्वास्थ्य,सड़क और बिजली को नही दे सकी है ,जिससे आमजन परेशान है,लगातार फ्यूल सरचार्ज के नाम पर जनता से वसूली ली जा रही है,लगातार प्रति यूनिट बिजली के बिल बढ़ाए जा रहे है जिससे आमजन त्रस्त है। पानी को लेकर आमजन दुखी है ,सिवाना की जनता 2008 से पानी के लिए तरस रही है लेकिन सरकार प्रबंधन करने में असफल रही है। सभा के बाद ...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है