Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #राजीविका

शक्ति वंदन महिला स्वयं सहायता समूह सखी सम्मान समारोह का आयोजन

सुरेश कुमार  सिवाना/डीपी न्यूज राजीव गाँधी औडिटोरिम सिवाना में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत  समिति प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित , विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी समदड़ी मांगीलाल नायल, रामनिवास आचार्य चेयरमैन नगर पालिका सिवाना ,कार्यक्रम संयोजक रितेश त्रिपाठी ब्लोक परियोजना प्रबंधक सिवाणा सह-सयोंजक खेता राम चौधरी ब्लोक परियोजना प्रबंधक- सिंनधरी उपस्थित रहे , दयाराम मीणा एरिया कोऑर्डिनेटर,रामकरण कंप्यूटर मैनेजर,नीरज कुमार कंप्यूटर मैनेजर, मुकेश कुमार क्लस्टर प्रबंधक सिवाना , अमृतलाल आरपीआरपी हीना आरपीआरपी,रेखा कलस्टर प्रबंधक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान ने कहा कि वह शक्ति है सशक्त है पुरुषों से कम भी नहीं है वह भारत की नारी है। उन्होंने कहा कि महिला केंद्रित स्वयं सहायता समूह की राष्ट्र की विकास तथा सामुदायिक समर्थन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने न केवल महिलाओं के जीवन को बदल दिया है बल्कि हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन गई है। उन्होंने कहा कि आज हम यहां इन स्वयं सहायता समूहों की उल्लेखनीय उपलब्धियां को रेखांकित करने एवं...