DP NEWS MEDIA बाड़मेर .हज के मुकद्दस सफर 2022 के आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इस बार सऊदी अरब एवं भारत सरकार ने हज यात्रा के नियमों में थोड़ा बदलाव किया है। ◆◆◆ अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि हज यात्रा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया को डिजिटलीकरण किया गया है। *‘हज मोबाइल एप्प’* के माध्यम से हज यात्रा के आवेदन किए जा सकेंगे। हज यात्री यहां से तकिया, चद्दर, तौलिया, छतरी एवं अन्य सामान साथ ले जा सकेंगे। पहले सऊदी में ही लेने पड़ते थे। यहां से ले जाने की सुविधा मिलने से हज यात्रियों को सामग्री सस्ते में पड़ेगी। लेकिन ये सामग्री निर्धारित इम्बारकेशन पॉइंट पर दिए जाएंगे। हज यात्रियों के चयन की प्रक्रिया कोरोना वैक्सीन की खुराक और हज यात्रा 2022 के भारत एवं सऊदी अरब सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल नियमों, मापदण्डों के तहत की जाएगी। सभी हज यात्रियों को डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड, ई मसीहा चिकित्सा सुविधाएं, भारत में ई सामान ट्रैकिंग की जाएगी। जो मक्का-मदीना में रहने एवं परिवह...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है