Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अपराध

श्रमिक विभाग के अधिकारी बनकर लोगो को किए कॉल,पैसे भेजो आपका आवेदन ओके करवा दूंगा

ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में की शिकायत मोकलसर / लतीफ खान  ग्रामीण इलाकों में अब ठगो ने नया तरीका अपनाते हुए श्रमिक विभाग की शुभ शक्ति योजना में आवेदन करने वाले ग्रामीणों को कॉल करके पैसे मांगने और लंबित आवेदन अप्रूवल करवाने का मामला सामने आया है। एक के बाद एक करके ठग ने तीस से चालीस लोगो को कॉल किया उनसे पूछा आवेदन का और पैसे की बात बताई वही फोन पे स्कैनर का फोटो भी भेजा गया। मामला मोकलसर गांव का बताया जा रहा है। जहा पर एक दिन में ठगो द्वारा इतने लोगो को कॉल करके पैसे मांगने और लंबित आवेदन को ओके करवाने की बात बताई। ऑनलाइन पोर्टल से लिया डाटा श्रमिक विभाग में लंबे समय से लंबित आवेदन पत्र को लेकर जब ग्रामीणों के पास कॉल आए तो एक बार तो ग्रामीणों ने समझा के शायद अब भगवान ने हमारी सुन ली और पैसे भी आने वाले होंगे। पर जब  ठगो ने पैसे मांगे तो एकएक लगा के कुछ तो गड़बड़ है। वही ठगो के  पैसे ऐठने का नया तरीका अपनाते हुए आवेदन फॉर्म ओके करवाने के नाम पर ग्रामीणों को कॉल किए ओर उनसे उनके फॉर्म का पूछा,लड़की की शादी हुई या नही वही ठग लड़की का नाम तक जानता है। वही ऑनलाइन पोर्टल से ...