Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #Education

विद्यार्थी संस्कार के साथ उच्च शिक्षा हासिल कर जीवन में कामयाब बनें - राजपुरोहित**विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

  बाबुराम केनावत धोरीमन्ना :निकटवर्ती- आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय तेजियावास में वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असि. प्रो. गणपतसिंह राजपुरोहित, अध्यक्षता असिस्टेंट प्रोफेसर भास्कर गोविंद मैत्रेय, अतिविशिष्ट अतिथि गुड़ामालानी सीबीईओ ओमप्रकाश कड़वासरा, हेमाराम सारण,हिन्दूसिंह इन्द्रोई,भामाशाह भारताराम बिश्नोई, चैयरमैन भीखाराम बैरड़, संस्था प्रधान हुकमाराम चौधरी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारम्भ किया।मुख्य अतिथि असि. प्रोफेसर गणपतसिंह राजपुरोहित ने कहा कि विद्यार्थी संस्कार के साथ उच्च शिक्षा हासिल कर जीवन में कामयाब बनें। मेहनत का विकल्प नही है, मेहनत करने वाले को ही सफलता का मुकाम प्राप्त होता है। प्रोफेसर भास्कर गोविंद मैत्रेय ने बताया कि अभावों में रहकर संघर्ष करने से जीवन सफल बनता है। सीबीईओ ओमप्रकाश कड़वासरा ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करें। हेमाराम सारण ने शैक्षिक नवाचारों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को माहौल देने की बात कही। प्...

पाबूबेरा सरकारी विद्यालय मे आयोजित हुआ आशीर्वाद व मोटिवेशनल समारोह

रिपोर्टर: बाबुराम केनावत , शिक्षक केवल सफलता का रास्ता बता सकता है लेकिन उस रास्ते पर चलना आपको ही पङेगा - सुथार धोरीमन्ना :-उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में अध्ययनरत कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हेतु विद्यालय में आशीर्वाद व मोटिवेशनल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मोटिवेशनल वक्ताओं के द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया गया। आशीर्वाद व मोटिवेशनल समारोह के मुख्य अतिथि पीईईओ भीमथल बीजाराम सुथार ने विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षक केवल सफलता का रास्ता बता सकता है लेकिन उस रास्ते पर चलना आपको ही पङेगा जो विद्यार्थी शिक्षक के बताये उस रास्ते पर ईमानदारी से चलता है तो वह अवश्य ही उस मंजिल तक पहुंच जाता है जिस पर एक विद्यार्थी को पहूंचना होता है।विशिष्ट अतिथि गौतमराम शर्मा व्याख्याता राउमावि जांभोजी का मंदिर ने विद्यार्थियों का तिलक एवं मोली बांधकर प्रोत्साहित करते हुए बताया कि एक चींटी अपने से दो गुना वजन उठाकर अपने लक्ष्य तक पहूंच जाती है ,आप तो फिर भी एक इंसान हो मेहनत द्वारा कोई भी लक्ष्य प्राप्त...

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की शिक्षा मंत्री श्रीमान कल्ला एवम् शिक्षा राज्य मंत्री खान से वार्ता

  बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी  जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके  संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में  संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से  निस्तारण हेतु निर्...

अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन की टीम द्वारा धारणा में भव्य बाल मेला आयोजित

DP NEWS MEDIA : सच खबरो का   प्राथमिक कक्षा,उसमें भी नन्हे-मुन्ने शिक्षार्थियों ने भाग लेकर अपनी दिखाई प्रतिभा । धारणा की धरा पर बना यादगार मेला और बड़ा इतिहास। किसी ने बनाया पोस्टर,किसी ने चित्र, किसी ने मॉडल,तो किसी ने काव्य और गीतों से ज्ञान गंगा बहा दी और उस सरिता में सभी भीगे रहे। कुछ रचनात्मक,तथ्यात्मक,रोचक मनमोहक,बाल रूपेण तथा कल्पनाशीलता पर आधारित गतिविधियां बच्चों को प्रिय लगी। यह है इस बात का प्रमाण उस भीड़ के मंजर से पता लग रहा था,मगर हर किसी शख्स को बहुत प्यारी और बेहतरीन लगी,जिसकी प्रशंसा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसे नकारा नहीं जा सकता।इतना बेहतर सुपरिणाम मिलने का एक ही कारण था- *अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन की टीम* का बराबर मार्गदर्शन और धारणा के समस्त विद्यालयों से आये कर्मठ कार्यकर्ताओं की लगन और निष्ठा ने उस में चार चांद लगाए,जिसे किसी प्रकार से भुलाया नहीं जा सकता। भामाशाहों ने भी अपनी दरियादिली का उदाहरण प्रस्तुत किया तो दल प्रभारियों ने प्रतिभागियों को तैयार कर के बाल मेले में अपने साथ नन्हे-मुन्ने बालकों की उपस्थिति दर्ज कराई जो एक अजूबा कहा जा...