विद्यार्थी संस्कार के साथ उच्च शिक्षा हासिल कर जीवन में कामयाब बनें - राजपुरोहित**विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
बाबुराम केनावत धोरीमन्ना :निकटवर्ती- आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय तेजियावास में वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असि. प्रो. गणपतसिंह राजपुरोहित, अध्यक्षता असिस्टेंट प्रोफेसर भास्कर गोविंद मैत्रेय, अतिविशिष्ट अतिथि गुड़ामालानी सीबीईओ ओमप्रकाश कड़वासरा, हेमाराम सारण,हिन्दूसिंह इन्द्रोई,भामाशाह भारताराम बिश्नोई, चैयरमैन भीखाराम बैरड़, संस्था प्रधान हुकमाराम चौधरी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारम्भ किया।मुख्य अतिथि असि. प्रोफेसर गणपतसिंह राजपुरोहित ने कहा कि विद्यार्थी संस्कार के साथ उच्च शिक्षा हासिल कर जीवन में कामयाब बनें। मेहनत का विकल्प नही है, मेहनत करने वाले को ही सफलता का मुकाम प्राप्त होता है। प्रोफेसर भास्कर गोविंद मैत्रेय ने बताया कि अभावों में रहकर संघर्ष करने से जीवन सफल बनता है। सीबीईओ ओमप्रकाश कड़वासरा ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करें। हेमाराम सारण ने शैक्षिक नवाचारों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को माहौल देने की बात कही। प्...