Skip to main content

Posts

Showing posts with the label खेल-जगत

जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को किया जाएगा संम्मानित

बाबूलाल केनावत    धोरीमन्ना दिनांक 7/10/2022 को  डॉ भीमराव अम्बेडकर समिति  द्वारा राजीव गांधी ओलंपिक खेल में क्रिकेट टीम में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को किया जाएगा संम्मानित डॉ भीमराव अम्बेडकर समिति के उपाध्यक्ष चनणाराम नामा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में 1008मैं गणेश नाथ शिवनाथ मठ सांचौर सिरक्त करेंगे तथा कार्यक्रम का संचालन पूर्व ऊपप्रधान जयराम कुलदीप सरपंच मनोहर तेतरवाल,चनणाराम नामा एवं डॉ भीमराव विकास समिति के तुलछाराम , मुकेशबौद्ध ,धोलेश बोद्व, कैलाश , जगदीश ,जेठाराम ,प्रकाश जी रमेश  विक्रम भाई प्रकाश मकवाना सुरताराम सभी  कार्य कर्ता रहेंगे मोजुद।

टोक्यो पैरा ऑलंपिक में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता

DP NEWS MEDIA . जयपुर/राजस्थान बलाई समाज का नाम रोशन करने वाली प्रवीण कुमार लेखरा जी RAS अधिकारी की पुत्री ने पूरे विश्व मे समाज का नाम गौरवान्वित किया हैl  सम्पूर्ण समाज और देश को  आप पर नाज है । टोक्यो पैरा ऑलंपिक में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक अर्जित करने वाली #जयपुर निवासी अवनी लेखरा को ऐतिहासिक उपलब्धि पर हर कोई बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देने अवनी के निवास पर आ जा रहे है ।  महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में SH1 कैटेगरी में सोना जीतकर देश और  प्रदेश को गौरवान्वित किया है। अवनी लेखरा को बधाई देने वालो की हौड़ लगी हुई है।