Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #Camp

रायपुर में राजीव गांधी वॉलिंटियर्स की एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

रायपुर/शीतल प्रजापति रायपुर पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय राजीव गांधी युवा मित्र इन्टरशिप व युवा वॉलिंटियर की एक दिवसीय कार्यशाला रायपुर पंचायत समिति हरिपुर में आयोजित हुई। जिसमे काफी संख्या में वॉलेंटियर्स ने भाग लिया। इस मौके पर सहायक निदेशक कैलाश चंद्र ,प्रवीण सिंह राजपुरोहित रायपुर, बीएसओ नरेश,दीक्षांत व्यास ,विजय राज बोहरा ,अनुराग रिणवा,मनीष कच्छवाह,जयेश दवे,सुनीता शर्मा,शीतल कुमारी,चन्द्रा चौहान,संदीप सेन,सविता चौहान सहित 78 वॉलिंटियर ने कार्यशाला में भाग लिया। आयोजित कार्यशाला में वॉलिंटियर्स का पंजीकरण किया गया । इसके पश्चात उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत किया गया एवं आर वाई एमपी कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी। दोपहर में राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर्स संवाद कौशल राज्य सरकार की योजनाओं की आमजनों को जानकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं लाभार्थी परिवार व्यक्तियों को सूचना का संग्रहण करना तथा निरोगी राजस्थान अभियान,मुख्यमंत्री निशुल्क दवा,मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना,उड़ान योजना, एक रुपए किलो गेह...