Skip to main content

Posts

Showing posts with the label दुर्घटना

बारात से आ रही कार असन्तुलित होकर पलटी,एक कि मौके पर मौत

मोकलसर@डीपी न्यूज़ मीडिया: क्षेत्र के नेशनल हाईवे 325 पर दर्दनाक घटना होने से शादी वाले परिवार पर दुःखो का पहाड़ आ पड़ा,बारात से आ रही कार असन्तुलित होकर पलटी,एक कि मौके पर मौत।कार में सवार एक बाराती की हुई मौत,कार में सवार दूल्हा एंव दुल्हन रहे सुरक्षित, NH 325 पर मिडवे होटल रमणिया-मोकलसर मार्ग के पास अलसवेरे की घटना,  अचानक नील गाय आगे आने से कार हुई असन्तुलित, नोसरा का बताया जा रहा है मृतक युवक।

मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला सहित पुत्र की मौत।

DP NEWS MEDIA मोकलसर .मोकलसर बीएसएनएल ऑफिस के पीछे ट्रैन ट्रैक पर जालोर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से ममता पत्नी सोनाराम मेघवाल एवं प्रवीण पुत्र सोनाराम मेघवाल की मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस पहुँच कर ट्रेक से शव को हटाकर ट्रैन को रवाना किया गया।

चिकित्सालय के स्टोर में लगी आग,सामान जलकर हुआ राख।

DP NEWS MEDIA राखी. राखी चिकित्सालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग पूरा कैंपस धुएं से भर गया स्टोर रूम का पूरा सामान जलकर हो गया राख । बालोतरा से फ़ायर बिग्रेड पहुंची आग बुझाने । वही प्रभारी चिकित्सा ने  खंड अधिकारी को घटना की सूचना दी गई,इस अवसर पर सरपंच जगाराम मेघवाल,अचलसिंह,सहित ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश कर आग बुझाई गई।

कार ने बाइक सवार को कुचला,कार चालक मौके से भाग निकला।

DP NEWS MEDIA मायलावास. मायलावास चौराये पर नेशनल हाइवे 325 पर एक बार फिर दुर्घटना, गति अवरोधक के अभाव में आये दिन हो रहे हैं हादसे, दुर्घटना के बाद मौके पर जमा भीड़/चौराहा पर दोपहर को सिवाना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से एक युवक सहित बुजुर्ग महिला घायल हो गई,कार चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने इस घटना के बारे में पुलिस चौकी को इतला दी।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत।

सिवाना. नेशनल हाईवे 325 पर मवड़ी के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को लिया चपेट में मोटरसाइकिल सवार हुआ गंभीर घायल 108 एम्बुलेंस से ले जाया गया सिवाना,जहाँ डॉक्टर ने  गणेशाराम पुत्र राणाराम खालसों की वास सिवाना, को मृत घोषित किया।