उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान निर्मल कुमार (संपादक) बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर प्रथम जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम शनिवार को प्रजापत समाज छात्रावास में आयोजित हुआ। प्रथम जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम शनिवार को प्रजापत समाज छात्रावास में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव और पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने नारी को शक्ति का रूप बताते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदलकर अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि जिस घर में महिलाओं का सम्मान होता है वहां भगवान का वास होता है। हमें नारी का अपमान नही कर उन्हें विकास के पर्याप्त अवसर प्रदान करने चाहिए ताकि हमारी बहन बेटी देश का नाम रोशन कर सके। इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कु...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है