Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #बालोतरा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर प्रथम जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम आयोजित

उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान निर्मल कुमार (संपादक) बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर प्रथम जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम शनिवार को प्रजापत समाज छात्रावास में आयोजित हुआ। प्रथम जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम शनिवार को प्रजापत समाज छात्रावास में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव और पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने नारी को शक्ति का रूप बताते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदलकर अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि जिस घर में महिलाओं का सम्मान होता है वहां भगवान का वास होता है। हमें नारी का अपमान नही कर उन्हें विकास के पर्याप्त अवसर प्रदान करने चाहिए ताकि हमारी बहन बेटी देश का नाम रोशन कर सके। इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कु...

नियम विरुद्ध चलने वालों वाहनों पर हुई कार्यवाही 17 बसों व 2 क्रेनों को किया सीज

बालोतरा@डीपी न्यूज । प्रादेशिक परिवहन अधिकारी हरफूल पंकज के नेतृत्व में जिला परिवहन बालोतरा क्षेत्राधिकार में सड़क सुरक्षा नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 8 व 9 मार्च को 17 बसों व 2 हाड्रो क्रेंन को सीज किया गया। जिससे 10 लाख की प्रशमन राशि तथा 12 लाख का टेक्स वसूल किया गया। ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्यवाही करते हुए 6 लाख की प्रशमन राशि वसूल की गई।  कार्यवाही के दौरान टीम जिला परिवहन अधिकारी जोधपुर टीकूराम पूनड़, परिवहन निरीक्षक राजेन्द्र मारू व सुनील इनकीया, गोकुलराम ढाका शामिल रहे।

विकलांग महिला को नसीब नही हुआ शौचालय,फरियाद लेकर कई बार ग्राम पंचायत गई लेकिन कोई भी सुनता

मायलावास@डीपी न्यूज .केंद्र और राज्य सरकार भले ही महिला उत्थान के लिए कई प्रकार के योजना बना रही है और सशक्त बनाने को लेकर सरकार सजग है लेकिन जिले के सिवाना उपखंड क्षेत्र के मायलावास में एक विकलांग महिला पार्वतीदेवी पत्नी मनोहर सिंह राजपुरोहित शौचालय बनवाने के लिए दर दर भटक कर गुहार लगा रही है की मेरे घर पर शौचालय बना दीजिए, लेकिन विकलांग महिला को सिर्फ आश्वासन देकर टरका दिया जा रहा है। विकलांग महिला का कहना है की कई बार बीडीओ प्रधान और विधायक तक शिकायत दर्ज करवा दी लेकिन मुझे अभी तक शौचालय नहीं दिया,स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत सभी को मिल भी चुका है। विकलांग महिला को शौच के लिए एक किलोमीटर रेलवे फाटक पार कर जाना मजबूरी बन गई,हमेशा रेल आने जाने का खतरा बना हुआ रहता। विकलांग होने के कारण महिला बड़ी मुश्किल से पटरी पार कर पाती हैं जन सुनवाई में भी सुनवाई नही: विकलांग महिला और उसके पति का कहना है की जन सुनवाई की दिन ग्राम पंचायत है लेकिन हमारा परिवाद भी दर्ज नही किया गया,वहा से चले जाने के लिए कह दिया गया। इधर , पत्रकार ने व्हाट्सएप माध्यम से मामले को अवगत करवाया तो प्रधान मुकन सिंह राज...