Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #समाज सेवा

भीम आर्मी भारत एकता मिशन कार्यकारिणी का गठन किया गया

धोरीमन्ना @डीपी न्यूज़. भीम आर्मी ग्रामीण जिला अध्यक्ष बाड़मेर मुकेश बौद्ध वह भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष डुंगराराम परिहार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत भालीखाल में भीम आर्मी कार्यकारिणी गठन किया गया जिसमें भीम आर्मी के ग्राम पंचायत  के अध्यक्ष नेनाराम को बनाया गया उपाध्यक्ष पारसराम सोहनलाल उदाराम,सचिव शंकरलाल, महासचिव विशनाराम, मीडिया प्रभारी देराज राम को बनाया गया। भीम आर्मी जिला ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश बौद्ध ने बताया कि संगठन को मजबूत करने वह 2023 चुनाव को मध्य नजर रखते हुए पार्टी वह संगठन को मजबूत बनाने के लिए कहा  वह आर्मी के ग्रामीणदेख चनणाराम नामा ने काहा की बहुजन समाज में फैल रही सामाजिक कुरीतियां तथा नशा मुक्ति से दूर रहने की अपील की गई, गुडामालानी विधानसभा भीम आर्मी अध्यक्ष भंवराराम लोथीया, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा संभाग (जोधपूर) अध्यक्ष  मनोज परमार, भीम आर्मी ब्लॉक सचिव धोलेश बौद्ध, भीम आर्मी ब्लांक महासचिव दिनेश नामा, पायला कला भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश मकवाना, भगाराम सेजू, पहलाद सेजू, देदाराम भील,बिजलाराम,हरिश मन्सुरिया, नागजीराम, नरसीराम, गणपत, प्र...