देवदर्शन यात्रा के तहत जगह-जगह पर कैलाश चौधरी का स्वागत, देवस्थानों में लिया भाजपा की जीत का आर्शीवाद
लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद देव दर्शन यात्रा के तहत संसदीय क्षेत्र पहुंचें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन की ओर से हुआ जगह-जगह पर स्वागत सुबह 08 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से बायतु में खेमा बाबा मंदिर दर्शन तक कार्यक्रमों की लंबी कतार बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार को पहली बार संसदीय क्षेत्र पहुंचे। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के सुबह 08 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का काफिला जोधपुर शहर में विभिन्न स्वागत कार्यक्रमों से गुजरते हुए आगे बढ़ा। कैलाश चौधरी ने जोधपुर शहर में भगत की कोठी स्थित वीर तेजाजी मंदिर एवं पाल बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया। भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद केंद्रीय...