Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #BJP

चौथे दिन सिवाना विधान सभा कि बैठक समदड़ी मे,क्षेत्रों का दौरा

समदडी/सिवाना  भाजपा केंद्रीय विद्यायक प्रवास कार्यक्रम के तहत पूर्व गुजरात प्रदेश अध्यक्ष  पूर्व शिक्षा मंत्री व वर्तमान विधायक जीतु  भाई वाघानी व सिवाना  विधान सभा विस्तारक सुरेश वैष्णव ने चौथे दिन सिवाना विधान सभा कि बैठक समदडी मण्डल के राखी गाँव से श्री गणेश किया  जिसमे गंगासिंह राठौड काठाडी व साथ मे हमीर सिंह भायल, सोहनसिंह भायल, बालोतरा किसान मोर्चा अध्यक्ष जय राम प्रजापत, obc मोर्चा अध्यक्ष इन्दाराम चौधरी, अशोक सिंह राजपुरोहित व राखी गाँव के गणमान्य भाजपा पदाधिकारीगण व बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे, उसके बाद खंडप गाँव मे पूर्व सरपंच चंपालाल जैन के घर पर बैठक रखी गई वहा पर भी भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समदड़ी मंडल के मंडल अध्यक्ष पारस प्रजापत, महामंत्री लक्ष्मण सिंह कोटडी, रमेश श्रीमाली व महामंत्री शैतान सिंह भाटी, व अन्य मंडल के सभी साथी उपस्थित रहे उसी कडी मे दोपहर का सहभोज कान सिंह कोटडी के घर पर रखा गया वहा से भलरो का वाडा महादेव मंदिर मे संरपच प्रतिनिधियो के साथ बैठक रखी गई कोटडी सरपंच खेतसिह, अजीत संरपच सुरेंद्र सिंह चारण, खेजडीयाली संरपच, ...

कार्यकर्ताओ को दिया जीत का मोदी मंत्र कार्यकर्ताओ को मोदी मंत्र

सिवाना//बालोतरा भारतीय जनता पार्टी गुजरात प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक  जीतू भाई वागानी पटेल साहब विधानसभा क्षेत्र सिवाना मे प्रवास पर आज तीसरा दिन है प्रथम दिवस मे सिवाना विधानसभा के चारो मंडलो कि संयुक्त बैठक लेते हुए समस्त कार्यकर्ताओ को मोदी मंत्र देकर आगामी चुनावो मे चुनाव चिह्न कमल के फूल की बडी जीत कैसे हो इसकि रचना संगठनात्मक रूप से दिलाने कि चर्चा करते हुए दूसरे दिन सिणधरी मण्डल प्रवास पर शक्ति केन्द्र संयोजको व बूथ अध्यक्षो एवं सभी मोर्चाओ के दायित्ववान कार्यकर्ताओ के साथ बैठक लेकर मोदी मंत्र देते हुए तीसरे दिन पादरू मण्डल के समस्त पदाधिकारीगण व सभी मोर्चाओ के पदाधिकारीगण व शक्ति केन्द्र संयोजक व बूथ अध्यक्षो के साथ चर्चा करते हुए पादरू मे माताजी मंदिर से शुरुआत कर कुण्डल के द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन कर श्रीयादे नगर माताजी मंदिर मे बैठक ली व दोपहर का सहभोज सेला गाँव मे करते हुए रमणीया गाँव एवं काठाडी महादेव मंदिर मे बैठक लेते हुए एक नारा दिया की मोदी मांगे राजस्थान मे  डबल इंजन की सरकार जो सिरस्थाई हो ताकि सबको स...