सिवाना//बालोतरा
भारतीय जनता पार्टी गुजरात प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक जीतू भाई वागानी पटेल साहब विधानसभा क्षेत्र सिवाना मे प्रवास पर आज तीसरा दिन है प्रथम दिवस मे सिवाना विधानसभा के चारो मंडलो कि संयुक्त बैठक लेते हुए समस्त कार्यकर्ताओ को मोदी मंत्र देकर आगामी चुनावो मे चुनाव चिह्न कमल के फूल की बडी जीत कैसे हो इसकि रचना संगठनात्मक रूप से दिलाने कि चर्चा करते हुए दूसरे दिन सिणधरी मण्डल प्रवास पर शक्ति केन्द्र संयोजको व बूथ अध्यक्षो एवं सभी मोर्चाओ के दायित्ववान कार्यकर्ताओ के साथ बैठक लेकर मोदी मंत्र देते हुए तीसरे दिन पादरू मण्डल के समस्त पदाधिकारीगण व सभी मोर्चाओ के पदाधिकारीगण व शक्ति केन्द्र संयोजक व बूथ अध्यक्षो के साथ चर्चा करते हुए पादरू मे माताजी मंदिर से शुरुआत कर कुण्डल के द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन कर श्रीयादे नगर माताजी मंदिर मे बैठक ली व दोपहर का सहभोज सेला गाँव मे करते हुए रमणीया गाँव एवं काठाडी महादेव मंदिर मे बैठक लेते हुए एक नारा दिया की मोदी मांगे राजस्थान मे डबल इंजन की सरकार जो सिरस्थाई हो ताकि सबको समय पर बीजली मिले व किसानो के बिजली के ट्रांसफर जलने पर सरकार कि ओर से तुरंत उपलब्ध कराये जा सके व पीने कि पानी कि समस्या को दूर करते हुए स्थाई समाधान के लिए नर्मदा नदी का जल या किसी और प्रयोजना के माध्यम से सभी तक पानी पहुंचाकर स्थाई सुविधा प्रदान कि जाएगी इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 मे हमे बडी विजय कैसे प्राप्त हो इसका मूल मंत्र देते हुए तीसरे दिन रात्रि सहभोज पादरू मण्डल के काठाडी गाँव मे गंगा सिंह राठौड के घर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ से वार्तालाप करते हुए जीतू भाई वागानी पटेल।
Comments
Post a Comment