Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #धोरीमन्ना

मां सरस्वती मंदिर की वर्षगांठ का हुआ आयोजन

( रिपोर्टर बाबुराम केनावत) धोरीमन्ना .विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक धोरीमना परिसर में स्थित मां सरस्वती मंदिर की छठी यह वर्षगांठ का मंगलवार को धूमधाम से आयोजन किया गया। विद्या मंदिर के व्यवस्थापक नरपत सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को रात्रि भजन संध्या के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। धोरीमना नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में प्रसिद्ध गायक जुंजाराम चौधरी द्वारा वर्षगांठ की पूर्ण संध्या,पर भजन प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य नारायण दास माली ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती के मंदिर की वर्षगांठ के उपलक्ष में ध्वजा लाभार्थी भामाशाह रायचंद पुत्र  नथमल राका सेठिया परिवार द्वारा विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं पधारे हुए अतिथियों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई। मंदिर कलश लाभार्थी भीमराज सोनी द्वारा भजन संध्या पर प्रसादी का वितरण किया गया। प्रातः काल से ही हवन, आरती ,सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में समिति पदाधिकारी नेमीचंद बोहरा, सुरेश कुमार गीगल भीमराज सोनी, राजेंद्...