Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #खेल-जगत

जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता-2023 गढ़ सिवाना में हुई संपन्न

(सिवाना की बेटियां नहीं,ये हिंदुस्तान की बेटियां नेपाल के पोखरा में खेलने जाऐंगी।) सिवाना -9 सितंबर से12 सितंबर तक हॉकी खेल.प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना में विधायक हमीर सिंह भायल सिवाना,सोहन सिंह भायल पादरड़ी कला,रामनिवास आचार्य,जोगेंद्रराज रांका,मुकेश कुमार, जोगाराम माली तथा कई भामाशाहों के सानिध्य में संपन्न हुई।जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना के प्रधानाचार्य को जिम्मेवारी सौंपी। बालोतरा जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 9सितम्बर को  मुकन सिंह राजपुरोहित प्रधान पंचायत समिति सिवाना,विशिष्ट अतिथि सिवाना की पूर्व प्रधान  गरिमा सिंह राजपुरोहित,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमान राम चौधरी,सरपंच प्रतिनिधि मूलाराम मेघवाल,सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक  हमीद खान पठान,अशोक सिंह राजपुरोहित,समाजसेवी लच्छी राम माली,भामाशाह  जोगेंद्र रांका ट्रस्ट सिवाना के सानिध्य में उद्घाटन हुआ और प्रधान जी द्वारा इस हॉकी के खेल का शुभारंभ करने की घोषणा की गई,17से19वर्ष के छात्र और छात...

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

धारणा/सुरेश कुमार. 66वी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता11वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चूली बेरा में सिवाना पंचायत समिति के प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में तथा हनुमाना राम चौधरी अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,महेंद्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,सरपंच प्रतिनिधि वगतावर सिंह राठौड़ के विशिष्ट आतिथ्य में आज विभिन्न खेलों को खेलने उद्घाटन किया गया।इसमें लगभग 29पीईईओ क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाने हेतु अपनी उपस्थिति दल प्रभारियों के साथ में दी गई।खो खो,कबड्डी,जिमनास्टिक,एथलेटिक्स व दौड़ आदि खेलों के निरंतर अभ्यास तथा जोश और जुनून के साथ में खेलने से खिलाड़ी हर बार जीत कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहें और एक कीर्तिमान स्थापित करने का जज्बा जारी रखें।सभी ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम की सराहना की और भामाशाहों तथा ग्रामीणों के सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।वैसे भी धारणा क्षेत्र में विभिन्न खेलों में बालक बालिकाओं ने राज्य स्तर पर खेलने का मानस बनाया और जिला स्तर पर शानदार कीर्तिमान बनाया उसके...

शतरंज खेल प्रतियोगिता में बाड़मेर में प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तर पर चयन हुआ

समदड़ी @डीपी न्यूज़ 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद शतरंज प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पटाऊ खुर्द पंचायत समिति कल्याणपुर में आयोजित हुई जिसमें 14 वर्ष छात्रा वर्ग में समदड़ी पंचायत समिति के छियाली गांव की बालिका व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल समदड़ी की छात्रा रेणुका गोयल सुपुत्री भोमाराम गोयल( वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ) ने शतरंज खेल प्रतियोगिता में बाड़मेर में प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तर पर चयन हुआ । रेणूका ने कुल 6 मैच खेले तथा सभी छ: मैच  जीतकर बाड़मेर जिले में शतरंज में अपना परचम लहराया तथा रेणुका राज्य स्तरीय शतरंज डी पी एस मुकरपुरा बांदीकुई दौसा में 11 जनवरी से 15 जनवरी 2023 में भाग लेकर अपना कौशल दिखाएगी।