धारणा/सुरेश कुमार. 66वी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता11वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चूली बेरा में सिवाना पंचायत समिति के प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में तथा हनुमाना राम चौधरी अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,महेंद्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,सरपंच प्रतिनिधि वगतावर सिंह राठौड़ के विशिष्ट आतिथ्य में आज विभिन्न खेलों को खेलने उद्घाटन किया गया।इसमें लगभग 29पीईईओ क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाने हेतु अपनी उपस्थिति दल प्रभारियों के साथ में दी गई।खो खो,कबड्डी,जिमनास्टिक,एथलेटिक्स व दौड़ आदि खेलों के निरंतर अभ्यास तथा जोश और जुनून के साथ में खेलने से खिलाड़ी हर बार जीत कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहें और एक कीर्तिमान स्थापित करने का जज्बा जारी रखें।सभी ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम की सराहना की और भामाशाहों तथा ग्रामीणों के सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।वैसे भी धारणा क्षेत्र में विभिन्न खेलों में बालक बालिकाओं ने राज्य स्तर पर खेलने का मानस बनाया और जिला स्तर पर शानदार कीर्तिमान बनाया उसके लिए बधाई के पात्र हैं।संयोजक महेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन हेतु सभी को सहयोग करने की अपील की।इस मौके पर प्रधानाचार्य चंपालाल जीनगर सहित धारणा के कई स्टाफ मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन सुरेश राजपुरोहित ने किया।उद्घाटन प्रतिवेदन हरदयाल सैनी ने प्रस्तुत किया।11वर्ष तक के बालक बालिकाओं के नन्ही हथेलियां व कदमों की ताल से सारा प्रांगण बहुत ही रंगारंग लग रहा था।
बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्...
Comments
Post a Comment