पचपदरा/डीपी न्यूज़. शुक्रवार को पचपदरा सहित आसपास के क्षेत्र से आये सर्व समाज के हजारों लोगो ने बस स्टैंड मैदान पर सभाकर व रैली निकालकर पचपदरा तहसीलदार को मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौपा। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में बताया कि रिफाइनरी में रोजगार असामाजिक तत्वों के एकाधिकार को खत्म करने,खारवाल समाज के बेगुनाह लोगो व जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे वापस लेने,प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने व रिफाइनरी के सीएचआर फंड से सभी ग्राम पंचायतों को बराबर हक देने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। सर्वसमाज की ओर से आयोजित सभा मे कल्याणपुर प्रधान उम्मेद सिंह अराबा ने संबोधित करते हुए कहा कि अपराधियों को बचाने की नीयत से राजनेतिक दबाव बनाकर बेगुनाह लोगो व जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए है जो अपने हक की मांग कर रहे थे इस प्रकार के झूठे मुकदमे तत्काल रूप से वापस लिए जाए। पूर्व सरपंच विजय सिंह खारवाल ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन दे रहे लोगो, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर अपराधियों ने गाड़ी से कुचलने का प्रयास कि...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है