(सिवाना की बेटियां नहीं,ये हिंदुस्तान की बेटियां नेपाल के पोखरा में खेलने जाऐंगी।)
सिवाना-9 सितंबर से12 सितंबर तक हॉकी खेल.प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना में विधायक हमीर सिंह भायल सिवाना,सोहन सिंह भायल पादरड़ी कला,रामनिवास आचार्य,जोगेंद्रराज रांका,मुकेश कुमार, जोगाराम माली तथा कई भामाशाहों के सानिध्य में संपन्न हुई।जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना के प्रधानाचार्य को जिम्मेवारी सौंपी। बालोतरा जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 9सितम्बर को मुकन सिंह राजपुरोहित प्रधान पंचायत समिति सिवाना,विशिष्ट अतिथि सिवाना की पूर्व प्रधान गरिमा सिंह राजपुरोहित,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमान राम चौधरी,सरपंच प्रतिनिधि मूलाराम मेघवाल,सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक
हमीद खान पठान,अशोक सिंह राजपुरोहित,समाजसेवी लच्छी राम माली,भामाशाह जोगेंद्र रांका ट्रस्ट सिवाना के सानिध्य में उद्घाटन हुआ और प्रधान जी द्वारा इस हॉकी के खेल का शुभारंभ करने की घोषणा की गई,17से19वर्ष के छात्र और छात्राओं द्वारा खेला जाने वाला 21टीमों के प्रतिनिधित्व करने वाला यह खेल, निर्णायको,शारीरिक शिक्षकों व्यवस्थापकों के जिम्मे था।भामाशाहों की दरियादिली और उदारता ने भोजन व्यवस्था,टेंट व्यवस्था,चाय व्यवस्था और मोमेंटो व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं का भी शानदार सहयोग मिलने से एक नई ऊर्जा और जोश मिला जिसका प्रधानाचार्य सांवलाराम प्रजापत ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।हालांकि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का यह प्रथम आयोजन और प्रथम प्रयास,चुनौतीपूर्ण था,जिससे मन में काफी शंकाएं थी,फिर भी सिवाना की जनता के स्नेह,सहयोग और आशीर्वाद से समय-समय पर स्फूर्ति,जोश और जज्बा मिला और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मोटिवेशन प्रदान हुआ जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।तीन प्रतिभावान बालिकाओं को प्रोत्साहन के रूप में 5100रूपये प्रधानजी मुकन सिंह सिंह राजपुरोहित द्वारा नकद दिये गये,जो खिलाड़ी बालिकाओं के लिए विशेष मोटिवेशन बना,जिससे अनुशासन,संस्कारों और खेल की भावना को मजबूती मिली।प्रथम दिन शानदार भोजन की व्यवस्था मंछ गुरु वाटिका समूह द्वारा तत्पश्चात् रांका ट्रस्ट सिवाना द्वारा भोजन की व्यवस्था,तथा हर व्यवस्था भामाशाहों की तरफ से ही की गई,जो काबिले तारीफ थी।दल प्रभारी, निर्णयकों,शारीरिक शिक्षकों ने खेल मैदान में अनुशासन,निष्पक्षता और सहभागिता बनाए रखी।कार्यालय व्यवस्था में जगदीश खत्री,मोटाराम पंवार,हनुमान प्रसाद दवे, शंकरलाल राजपुरोहित,मदनलाल जांगिड़,त्रिलोक चंद,गणपत सिंह,सहित अन्य स्टाफ का शानदार सहयोग रहा।इस विद्यालय के कम वेतन भोगी मगर काम में मुस्तैदी दिखाने वाले राकेश कुमार ने खेल आयोजन में खास सफलता दिलाई।खेलों का परिणाम इस प्रकार है-19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना, द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समदड़ी,तीसरे स्थान पर आदर्श बाल मंदिर सिवाना तो चतुर्थ स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेजड़ियाली रहा।इसी प्रकार17वर्ष छात्र वर्ग में आदर्श बाल मंदिर सिवाना ने प्रथम स्थान, जेतेश्वर धाम विद्यालय ने द्वितीय स्थान,तीसरे स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना रहा,तो चतुर्थ स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नई खाखरलाई ने अपना स्थान पाकर जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में कीर्तिमान बनाया।19 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना,द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्राणा,तीसरे स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ानाल और चौथे स्थान पर खेतेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय मायलावास रहा।इसी कड़ी में17वर्षीय बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना,द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनियों का तला और चौथे स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नई खाखरलाई रहा।सड़सठवीं जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर-कल्याण सिंह19वर्षआयु वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना,17वर्ष आयु वर्ग में-नागेश कुमार आदर्श बाल मंदिर सिवाना और 19वर्ष आयु वर्ग में कुमारी बाया और गुनाज को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना को चुना गया!जिला स्तर ही नहीं राज्य स्तर से भी बाहर,राष्ट्र स्तर पर नाम रोशन करती हुई श्रीमती मीनाक्षी पंडित की प्रेरणा में इंटरनेशनल हॉकी खेल हेतु विद्यालय की पूर्व छात्रा पूजा जीनगर,खुश्बू राजपुरोहित,पायल सुथार और पिंकी सोलंकी ने सिवाना गढ़ को बेस्ट कीमती तोहफा और सुंदर रिकॉर्ड दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई।जिस पर हम सभी नाज और गुमान करते हैं।सिवाना के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता नजर आया।यह हमारे सबके लिए गर्व का विषय है।खेल में निरंतर अभ्यास हमें सुकून प्रदान करता है,सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन वह एक दिन अवश्य मिलती है।कार्यक्रम का विधिवत संचालन छोटू सिंह भायल ने शायराना अंदाज में करते हुए महंगे लफ्जों से रोचकता बनाए रखी। उन्होंने बताया कि सिवाना की यह महान प्रतिभा खिलाड़ी नेपाल के पोखरा में खेलने जाऐंगी।मुकेश,कुमार,प्रधानाचार्य श्री नरसाराम बारड़,जगदीश खत्री,शंकर लाल राजपुरोहित,मोटाराम पंवार सहित सैकड़ो कर्मचारी,महिलाएं,स्टाफ और मातृशक्ति के साथ खिलाड़ी-विद्यार्थी उपस्थित रहे।विधायक श्री भायल, रामनिवास आचार्य,सोहन सिंह भायल,सांवलाराम प्रजापत ने विजेता खिलाड़ियों,भामाशाहों को खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी।17 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी खेलने जा रही है-गढ़ सिवाना की प्रतिभावान बेटियां जिनकी भावना उनकी जुबानी-जन्म मां ने दिया तो हुन्रर,हौसला और नाम पिताजी ने दिया।शिक्षा और प्रेरणा गुरुजनों ने दी और देश और दुनिया ने हमें बधाई दे दी।यही हमारा सबसे बड़ा आशीर्वाद और कीमती तोहफा है।
Comments
Post a Comment