मायलावास@डीपी न्यूज.केंद्र और राज्य सरकार भले ही महिला उत्थान के लिए कई प्रकार के योजना बना रही है और सशक्त बनाने को लेकर सरकार सजग है लेकिन जिले के सिवाना उपखंड क्षेत्र के मायलावास में एक विकलांग महिला पार्वतीदेवी पत्नी मनोहर सिंह राजपुरोहित शौचालय बनवाने के लिए दर दर भटक कर गुहार लगा रही है की मेरे घर पर शौचालय बना दीजिए, लेकिन विकलांग महिला को सिर्फ आश्वासन देकर टरका दिया जा रहा है।
विकलांग महिला का कहना है की कई बार बीडीओ प्रधान और विधायक तक शिकायत दर्ज करवा दी लेकिन मुझे अभी तक शौचालय नहीं दिया,स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत सभी को मिल भी चुका है। विकलांग महिला को शौच के लिए एक किलोमीटर रेलवे फाटक पार कर जाना मजबूरी बन गई,हमेशा रेल आने जाने का खतरा बना हुआ रहता। विकलांग होने के कारण महिला बड़ी मुश्किल से पटरी पार कर पाती हैं
जन सुनवाई में भी सुनवाई नही:
विकलांग महिला और उसके पति का कहना है की जन सुनवाई की दिन ग्राम पंचायत है लेकिन हमारा परिवाद भी दर्ज नही किया गया,वहा से चले जाने के लिए कह दिया गया।
इधर, पत्रकार ने व्हाट्सएप माध्यम से मामले को अवगत करवाया तो प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित सिवाना ,सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित ने जवाब देना उचित नही समझा। जिससे जाहिर होता है की जान बूझकर विकलांग महिला योजना का लाभ नही दिया जा रहा है।
Comments
Post a Comment