सोजत (शीतल प्रजापति )श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी महाराज की जयंती पर समाज भवन पाली रोड़ से श्री अजमीढ़ जी महाराज की शोभा यात्रा में रथ में अजमीढ़ जी महाराज की तस्वीर , बैंड बाजा के साथ रवाना होकर राजपोल गेट पर पुष्प वर्षा की गई सोजत नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम , सोजत भाजपा मण्डल महामंत्री हिरालाल काठैड , मण्डल मंत्री महेश सोनी , भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दीपिका शर्मा , पार्षद राजेंद्र परिहार ने पुष्प वर्षा की गई घोसीवाडा , आडा बाजार , धानमंडी , मेन बाजार होते हुए वापस समाज भवन पहुंची व महिलाओं भी जुलूस में उपस्थित थीं इस अवसर पर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष नारायणलाल अग्रौया , उपाध्यक्ष केवलचन्द तोषावड , जयनारायण मोसुण , श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज पाली जिला संगठन मंत्री व सोजत भाजपा मण्डल मंत्री महेश सोनी , दिनेश जागलवा , किशोर कुमार कडेल , अनिल बूकण , जगदीश , राजीव कडेल , नितेश , अनिल कुकरा , प्रकाश धुपड , पारस अडाणिया , जितेन्द्र , कन्हैयालाल , तेजप्रकाश , चंदप्रकाश , विक्रम , महेंद्र हिगावास , केलाश धीनावास , दिनेश मोसुण , बालमुकुंद अडाणिया आदि जुलुस में उपस्थित थे
बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्...
Comments
Post a Comment