आमजन को करें प्रोत्साहित, सबको मिले मुफ्त बिजली - जिला कलक्टर
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगे सोलर रूफ टॉप प्लांट का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, अधिशासी अभियंता यू.के. व्यास, कनिष्ठ अभियंता भगवान राम पटेल के साथ जसोल ग्राम पंचायत के एक घर पर लगे भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगे सोलर रूफ टॉप प्लांट का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही।
निरीक्षण दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सौर ऊर्जा के प्रति आम जन को प्रोत्साहित करने एवं आम उपभोक्ता को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा बजट में की गई घोषणा के तहत इस योजना का लाभ अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने ग्राम पंचायत जागसा में कुसुम कॉम्पोनेंट ए योजना के तहत संचालित 2.0 मेगावॉट सोलर प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदेश में सौर ऊर्जा की बढ़ती मांग एवं किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना के तहत कृषि भार वाले क्षेत्रों मे किसानों की बंजर व अनुपयोगी जमीन पर सौर उर्जा सयंत्र लगाकर विद्युत उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।
अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल ने बताया कि इस जीएसएस के 5 किलोमीटर के दायरे मे स्थित बंजर व अनुपयोगी जमीन पर सौर उर्जा सयंत्र लगाने हेतु इच्छुक किसान/आमजन पंजीकरण करा सकते हैं।
Comments
Post a Comment