अतिरिक्त जिला कलक्टर रहे नाहटा चिकित्सालय के आकस्मिक निरीक्षण पर,आवश्यक निर्देश दिए
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधार और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए रविवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय नाहटा चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने ओपीडी, लैब, मेडिकल वार्ड, आईसीयू, गायनिक वार्ड, एसएनसीयू, सर्जीकल वार्ड, पीएनसी, पीडियेदिक वार्ड का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय की साफ सफाई व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए वार्डों को गोद देने हेतु भामाशाहों से संपर्क करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी में मरीजों के बैठने हेतु पर्याप्त बेंचे लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में एक्सरे मशीन खराब होने एवं कंपनी के इंजीनियर द्वारा उसे कण्डम घोषित करने की जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने चिकित्सालय में एक्सरे सुविधा पुनः प्रारंभ करने हेतु 500 एमए की मशीन शीघ्र निदेशालय से प्राप्त कर लगवाने के निर्देश दिए। चिकित्सालय की सीवरेज लाईन सही नहीं होने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त से दूरभाषः पर वार्ता कर सीवरेज लाईन सही कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने उपस्थित मरीजों से संवाद कर मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने निःशुल्क दवा एवं जांच योजना के तहत आमजन को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment