DP NEWS MEDIA
धारणा,18 जनवरी2022,
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पोषाहार वितरण कार्यक्रम!
कोरोना काल में सरकार की बाल विकास विभाग के मार्फत राशन वितरण की एक अनूठी पहल जिसमें बच्चों से लगाकर गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को दिया गया अलग-अलग कैटेगरी के मद्देनजर राशन वितरण की शानदार पहल से नारी शक्ति का बेमिसाल कार्य कौतूहल का ही नहीं बल्कि राहत तथा सुकून देने का कार्य भी है!कई परिवारों को मिलने वाला चावल,गेहूं,दाल के साथ यह राशन उन्हें मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करवाने में सहायक है!आज उसी तर्ज पर धारणा गांव के राजस्व गांव नयापुरा आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा सरपंच प्रतिनिधि वगतावर सिंह राठौड़, कार्यवाहक प्रधानाचार्य चंपा लाल जीनगर,मोटा राम पंवार सहित वहां के वार्ड पंच व अन्य मौजीज गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष राशन वितरण के हाल जाने तो बेहद अच्छा लगा!रामलाल परमार पर्यवेक्षक व बाल विकास विभाग के अधिकारी महोदय हनुमान राम चौधरी द्वारा बताया कि सरकार की यह पहल खिचड़ी की एवज में इस कोरोनाकाल में शुरू हुई जिसका अधिकाधिक लाभ गांव के महिला व बच्चों तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत कार्यकर्ता,सहायिका व आशा सहयोगिनी को पोषण व स्वास्थ्य को लेकर विभाग द्वारा सराहनीय सेवाएं देने के निर्देश हैं,जिनका कार्य धरातल पर संतोषप्रद नजर आता देख हम सभी गौरवान्वित है!आंगनवाड़ी केंद्र संख्या1में सकूदेवी व शान्ता बानु,इंद्रा देवी तथा आंगनवाड़ी केंद्र संख्या2में संतोष देवी,सीता देवी,अनिता देवी तथा नयापुरा आंगनवाड़ी केंद्र से सरिता देवी,सौरमदेवी के पोषाहार वितरण का कार्य देखा गया,जिस पर काफी महिलाएं लाभान्वित होकर खुश नजर आ रही थी!फिर भी संख्या के मुताबिक पोषाहार की आपूर्ति भरपूर दी जावे तो सोने में सुहागा ही कहा जायेगा,और होना भी चाहिये कि वंचित और गरीब को इसका लाभ पहले व भरपूर मिले!विटामिन,पोषण और अच्छे स्वास्थ्य के लिये चावल,गेंहूं व दाल वितरण की यह पहल सार्थक साबित होती दिखी!महिला सशक्तिकरण के साथ साक्षरता का सम्बन्ध रखती नारी शक्ति के लिए बाल विकास विभाग की कई योजनाओं को वरदान कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी!
सच कहें तो यह पारदर्शिता का प्रमाण है ऐसे कार्य और सटीक व शानदार न्यूज कवरेज के लिये *धन्यवाद !"
ReplyDelete