शिष्टाचार भेंट कर जिलाध्यक्ष ने रखी विभिन्न समस्याऐं:
(गुड़ामालानी,17फरवरी2022)
DP NEWS MEDIA
कीर्ति सिंह भील मारवाड़ विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष(राज्य मंत्री)मनोनीत होने के बाद प्रथम आगमन व गुड़ामालानी के दौरे के फलस्वरूप निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री ने जयपुर से कूच कर गुड़ामालानी के आलपुरा,नया नगर का दौरा किया।इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने जन सैलाब व गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर
के जिलाध्यक्ष बोणाराम भील ने
शिक्षकों की विभिन्न मांगे व वाजिब समस्याओं को रखा।शिक्षा विभाग में रोस्टर रजिस्टर का संधारण हों,कोविड-19 के दौरान बीएलओ की पीएल जुड़वाना,छात्राओं को गार्गी पुरस्कार,स्कूटी वितरण,लैपटॉप समय पर नहीं मिलना,
शिक्षकों के स्थानांतरण,शारीरिक शिक्षकों की डीपीसी सहित कई मुद्दे भी रखे,जिस पर सम्मानित कीर्ती सिंह भील ने शिक्षकों के सम्मान व छात्र हित में उठाई जिलाध्यक्ष की बात पर अमल कर पूर्णतया आश्वस्त रहने की बात कही!शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की पुरजोर पहल हेतु उठाये गये कदमों की मास्टर मोटा राम पंवार सहित कई पदाधिकारीगणों ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की और शिक्षकों को सम्मान के भाव देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया!
Comments
Post a Comment