मोतीसरा@डीपी न्यूज़
ग्राम पंचायत मोतीसरा के डाबली रोड पर जल भराव होने से मौहल्ले वासी सहित पाली तक सफर करने वाले राहगीर यहाँ आकर परेशान हो जाते है, पानी इतना गन्दा हो रखा की सड़न और बदबूदार दुर्गंध मार रहा है, वही जिले मे मलेरिया तेजी से फ़ैल रहा मगर ग्राम पंचायत प्रशासन सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी इस समस्या का समाधान करने मे जरुरी नहीं समझ रहा है,कर रहे है तो सिर्फ *आज और कल* सिवाना प्रधान मुकनसिह राजपुरोहित, विकास अधिकारी को भी समस्या से अवगत करवाया मगर मिल रहा सिर्फ आज कल मे बनवा देंगे यह आजकल हो गए 3 माह !
सिवाना प्रधान को तो यहाँ जननायक का भी यहाँ की जनता ने दर्जा दे रखा है लेकिन अफ़सोस की यह दर्जा झूठा ही नजर आ रहा है !
पहले था बरसाती पानी का जमाव अब है लाइन का पानी का जमाव दरअसल यह पाइप लाइन लीकेज के कारण पानी भराव हो रहा है लेकिन करे तो कौन करे ! आखिर क्यों नहीं हो पा रहा है समस्या का समाधान ? क्यों हो रही है इस पर राजनीति ?
इस रोड़ पर कई बाइक वाले, बड़े बुर्जुर्ग गिर कर चोटिल हो चुके है मगर इस और कोई ध्यान नहीं दे पा रहे है.
इनका कहना :-
बारिश बंद होने दे एकबार पानी चोख जाए तो कंक्रीट और रेत डालकर ठीक कर देंगे,
फ़तेह सिंह सरपंच ग्राम पंचायत मोतीसरा
------------
"यह कल ठीक करवा देंगे कल कॉल करके याद दिलवाना ".
नरपत सिंह ग्राम विकास अधिकारी मोतीसरा
---------------
"मै ठेकेदार को कहकर करवा दूंगा बजट नहीं तो ग्राम पंचायत को स्वीकृत करके शीघ्र ही करवा देंगे"
मुकनसिह राजपुरोहित प्रधान सिवाना
------------
"हम तीन माह से इस पानी भराव वाले डाबली रोड़ को ठीक करने का कह रहे है मगर रोड़ तो ठीक नहीं हुआ आज कल का आश्वाशन जरूर मिल रहा है "
पूनमा राम वार्ड पांच
-------
"सरकार आमजन की है ही नहीं कौन सुने किसको बताये, मै भी यहाँ गिरकर चोटिल हो चुकी हू."
पोनी देवी मौहल्ले वासी
मै भी एक बार यहाँ फिछलकर गिर चूका हूँ यहाँ पैदल चलने तक मार्ग सही नहीं है पता नहीं कब सड़क ठीक होगी
Comments
Post a Comment