बोर्ड परीक्षाओं का गोपनीयता और पारदर्शिता के साथ हो सफल आयोजन - सुशील कुमार यादव
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक और माध्यमिक परीक्षाओं का गोपनीयता और पारदर्शी आयोजन सुनिश्चित हो। यह बात जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कही।
मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक और माध्यमिक परीक्षाओं के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए बैठक का आयोजन जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में बोर्ड परीक्षा 2024 के आयोजन एवं संचालन, बोर्ड परीक्षा नियंत्रण कक्ष, प्रश्न पत्र वितरण व्यवस्था, प्रश्न पत्र की सुरक्षा के लिए होमगार्ड और पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति विषयों पर गहनता से चर्चा की गई।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2024 में गोपनीयता, पारदर्शिता एवं शुचिता बनाए रखने के मद्देनजर जिले के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों, उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्र वितरण केंद्रों पर तथा चयनित केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की वेब कास्टिंग द्वारा विशेष निगरानी के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने परीक्षा प्रश्न-पत्रो के वितरण केन्द्र, प्रश्न-पत्रो के पुलिस थानो एवं पुलिस चौकियों में रखे जाने जांच, उडनदस्तो के साथ पुलिसकर्मी लगाये जाने, एकल या नोडल केन्द्रो पर रखे प्रश्न-पत्रो की सुरक्षा एवं चिन्हित संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था किये जाने के संबंध में पुलिस अधिकारियों एवं होमगार्ड की नियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी छगनलाल राठौड़ ने बताया कि जिले में 104 केंद्रों पर इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा 29 फरवरी से तथा माध्यमिक परीक्षा 07 मार्च से प्रारंभ होगी।
बैठक में कोषाधिकारी करनाराम, उप कोषाधिकारी अनिल कुमार, बोर्ड परीक्षा प्रभारी जितेंद्र कुमार सहित जिला परीक्षा संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment