बाबूराम केनावत की रिपोर्ट
धोरीमन्ना@डीपी न्यूज़ मीडिया।गा्म पंचायत जाभोजी मंदिर में आदर्श क्रांति ग्रुप के कार्यकर्ताओ ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 जंयती पंचायत मुख्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ।जिसमें वादी समाज विकास सेवा संस्थान अध्यक्ष बाबूराम केनावत ने नेताजी के आदर्श विचारों व जागरुक रहकर महापुरुषों की जयंती मनाने का आह्वान किया ।क्रांति संघ के कार्यकर्ता सुरेश भादु ,भादु कम्प्यूटर व ई मित्र सर्विस ,ने पिछली जयंतियों की भाँति इस जयन्ती मनाने में अहम भूमिका निभाई, अध्यापक मगाराम सेजु ने नेताजी के जीवनी और कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिंगापुर में आजाद हिंद फौज सेना गठन व देश की आजादी में बोस का योगदान के बारे में बताया, अध्यापक सुखराम बिश्नोई,व अध्यापक थानसिह ने क्रांतिकारी विचारों को साझा किया, कार्यकर्ता ओमप्रकाश भादु व इ मित्र संचालक बाबूराम सेजु ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर प्रकाश डाला
।
Comments
Post a Comment