समदड़ी @डीपी न्यूज़ मीडिया।
5 फरवरी 2022
राजकीय महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समदड़ी स्टेशन मे बसंत पंचमी का दिवस सादगी पूर्ण मनाया गया जिसमें बसंत पंचमी पर प्रकृति से संबधित प्रतियोगिताए रखी गई, एवं पूर्व मे ऑनलाइन और अन्य विद्यालय स्तर पर जो प्रतियोगिताए हुई थी उसमे स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम कला उत्सव प्रभारी अनिल परमार द्वारा संचालन, कंप्यूटर कार्य हरीश कुमार द्वारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम मे छात्राओं को प्रियंका लीलड़ द्वारा तैयार किया गया, दो फरवरी पर राष्ट्रीय स्तर की विश्व आर्द्र दिवस पोस्टर प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले छात्र संयम सोलंकी कक्षा सात को उसका राष्ट्रीय प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर हुए स्थानीय विद्यालय मे सहयोग किया वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती किरण,प्रकाश चंद,कुलदीप राव,रूपेंद्र सिंह, पिंटू कुमार, गोपाल कछवाहा,श्रवण कुमार, कपिल कुमार आदि उपस्थित रहे स्थानीय विद्यालय के कला उत्सव प्रभारी अनिल परमार ने बताया कि विद्यालय मे इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियो मे रचनात्मकता, कलात्मक रुचि बढ़ाती है और भारत के सांस्कृतिक गौरव के प्रति सम्मान करेंगे और उसकी जानकारी रखेंगे।
Comments
Post a Comment