डीपी न्यूज़ मीडिया
बाड़मेर.प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में लगी ई मित्र प्लस मशीने ओपरेटरो के लिए अब जी का जंजाल बन कर रह गई । सरकार ने आमजन को गाव गाव एव ढाणी ढाणी सरकार की जनकल्याणकारी योजना का फायद मिल सके, इसलिए ई मित्र प्लस मशीने स्थापित की लेकिन फायदा तो मिलना दूर की बात आये दिन कोई ना कोई तकनीकी समस्या रहती है । कभी हार्डवेयर तो कभी सॉफ्टवेयर की समस्या इस समस्या का समाधान करवाने के लिए प्लस ओपरेटर को अपने उच्च अधिकारियो को फ़ोन पर वार्ता करके समस्या का समाधान करवाना पड़ता है ।
सरकार भी ई मित्र प्लस ओपरेटरो का शोषण करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती है। ई मित्र प्लस ओपरेटर को मानदेय देना तो दूर की बात, मशीनो मे तकनीकी समस्या होने की स्थति में ई मित्र प्लस ओपरेटरो को पेनल्टी के रूप में खामियाजा भुगतना पड़ता है । ई मित्र प्लस ओपरेटर 2017 से राजीव गाँधी सेवा केंद्र पर प्लस मशीन से आमजन को गाव गाव ढाणी ढाणी सुविधा और सरकारी की जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने में अहम् भूमिका निभा रहे है । लेकिन सरकार इनके साथ सोतेला व्यवहार करती आ रही है । इनको ई मित्र प्लस मशीन से नाममात्र का कमीशन मिलता है । जिससे इनके परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है । प्लस ओपरेटर 2014 से वर्तमान समय तक सरकार से उचित मानदेय की मांग कर रहे है । लेकिन सरकार ने इनकी एक नहीं सुनी उल्टा मानदेय तो दूर की बात रही गई अब पेनल्टी भी लगाना शुरू कर दिया है, जिससे ई मित्र प्लस ओपरेटरो की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है । राजस्थान सरकार से समस्त ई मित्र प्लस ओपरेटरो की मांग है हमे ओपरेटर के रूप में स्थाई नियुक्ति और उचित मानदेय दिलावे ताकि ई मित्र प्लस ओपरेटर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ।
Comments
Post a Comment