DP NEWS MEDIA
मायलावास (सिवाना)गॉव केे दोपहर बाद क्षेत्र के मायलावास गांव स्थित नवोड़ा बेरा के निवासी में सूखी लकड़ियों में आग लगने से कोहराम मच गया,जलकर लकड़िया खाख हो गई।बालोतरा सर फायरब्रिगेड वाहन आने के बाद आग पर काबू पाया गया।आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का खूब प्रयत्न किया लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका,इस पर ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड को कॉल कर इसकी सूचना दी।इस पर बालोतरा दूर होने के कारण घण्टे भर में मायलावास बेरे पर मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया।ग्रामीण राजू माली ने बताया कि ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बल पर आग को फैलने से रोके रखा,अन्यथा आसपास स्थित खेतो में आग फैलने के साथ जान व माल की भारी क्षति हो सकती थी।वही आगजनी की इस घटना से लकड़िया जल कर राख हो गई।
Comments
Post a Comment