दिनांक 28.08.2021 शनिवार को बाड़मेर जिले के 337 स्थानों पर लगेगा मंगल टीका
कोविड-19 के कारण गंभीर बीमार होने से बचने के लिए आमजन को कोविड का टीका अवश्य लगवाएँ।
*चिकित्सा ब्लॉक सिवाना :-*
मांगी, तेलवाड़ा, कुम्हारो की ढाणी, भागवा रघुनाथ गढ़, लुदराडा, मोकलसर, रोजियो की ढाणी, बेरानाड़ी, कांखी, रेलों की ढाणी, पादरू, मिठौड़ा, इटवाया, धारणा, थापन, मूठली, सिणेर, सिवाना, पादरड़ी कला, गोलिया, देवन्दी, गुडा, नाल, बिजलिया, गुंगरोट, कुसीप, समदड़ी, जेठन्तरी, सिलोर, रानीदेशीपुरा, भलरो का बाडा, करमावास, लालाणा, देवड़ा, बामसीन, राखी, सांवरड़ा, बालू, फूलण, सरवड़ी, गोलिया चौधरियान, रातड़ी, खण्डप, चिरडिया, ढिढ़स, पातो का बाडा, रामपुरा, कोटड़ी, अम्बो का बाडा, सेवाली, देवनगर में कोविशिल्ड।
Comments
Post a Comment