DP NEWS MEDIA
◆◆◆◆
सिवाना.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा में 15 से 18 वर्ष की आयु वर्गानुसार विद्यालय में अध्ययनरत बालक बालिकाओं के लिए स्पेशल अभियान चलाकर सरकारी गाईडलाईन के अनुसार कुल 115 बालक बालिकाओं का टीकाकरण सुमन गुर्जर एएनएम द्वारा किया गया! रामनिवास व्याख्याता,अंकित भास्कर वरिष्ठ अध्यापक,मोटा राम पंंवार, चंपालाल जीनगर आदि ने व्यवस्था में सहयोग दिया ! प्रधानाचार्य मदन लाल बुनकर के मार्गदर्शन में टीकाकरण अभियान का प्रथम दिवस सफल रहा तथा विद्यार्थियों को टीकाकरण से होने वाले लाभ तथा स्वास्थ्य में सामान्य सा परिवर्तन पर एएनएम व चिकित्सक के परामर्श लेने की बात कही,विशेषकर कक्षा9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों हेतु आज का टीकाकरण कैम्प रहा! सभी विद्यार्थी कोरोना से बचाव का टीका लगाकर खुश नजर आए
कोविशील्ड के 10 टीके ग्रामीणों ने लगवाए!
शानदार जी
ReplyDeleteGreat works
ReplyDelete