DP NEWS MEDIA
मोतीसरा.ग्राम पंचायत मोतीसरा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को कोविड वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ। टीकाकरण शिविर में व्याख्याता नेमाराम जोशी, अध्यापक निम्बाराम बामणिया, पंचायत सहायक तगाराम, शेराराम, आशा हीरो देवी मेघवाल और कमलादेवी गर्ग ने सेवाएं दी। एएनएम चरणबाई मीणा ने टीके लगाए। ईमित्र संचालक निर्मल कुमार मेघवाल ने आमजन को टीके लगवाने के लिए सोशल मिडिया पर प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया। नतीजन कुल प्राप्त 50 डोज समय पर पुर्ण हो गई। कार्यवाहक पीईईओ मांगीलाल राजपुरोहित ने सभी कार्मिकों का आभार जताया।
Comments
Post a Comment