DP NEWS MEDIA
नतीजा: एक दिवसीय लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण
मोतीसरा ग्राम पंचायत भवन में शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगा। शिविर में ड्युटी पर तैनात कर्मचारियों ने प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित स्थानीय नागरिकों से फोन से सम्पर्क साधकर, बुला-बुलाकर और निवेदन कर टीकाकरण करवाया। कार्मिकों के सकारात्मक व्यवहार से प्रभावित होकर आमजन ने भी सहयोग किया। नतीजन कुल प्राप्त 30 की 30 कोविशिल्ड डोज लग गई। वेक्सीनेशन शिविर में एएनएम चरणबाई मीणा, पंचायत सहायक तगाराम, अध्यापक सुरेन्द्र कुमार, हरचंदराम चौधरी और निम्बाराम बामणिया ने सेवाएं दी। पंचायत सहायक शेराराम और ई मित्र संचालक निर्मल कुमार ने सहयोग किया। एक दिन का शत प्रतिशत वेक्सीनेशन लक्ष्य हासिल करने पर मोतीसरा सरपंच फतेहसिंह डाबली, पीईईओ पारसमल जीनगर, ग्राम विकास अधिकारी हीम्मताराम चौधरी और वार्डपंच हीराराम देवासी ने कार्मिकों और ग्रामीणों का आभार जताया।
Comments
Post a Comment