DP NEWS MEDIA
समदड़ी. 4 दिसंबर 2021राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत शाखा समदडी की स्थानीय रामदेव मंदिर में आम बैठक का आयोजन अध्यक्ष माधाराम माली की अध्यक्षता में रखी गई राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ सिवाना उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने 6 दिसंबर को शिक्षा निदेशालय बीकानेर में *हल्ला बोल रैली* में अधिक से अधिक शिक्षकों को शामिल होने के लिए अपील की ।राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला उपाध्यक्ष अनिल परमार ने स्थाई स्थानांतरण नीति एवं एनपीएस बंद कर ओपीएस लागू करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए उक्त रैली सफल बनाने का आह्वान किया ।तत्पश्चात भोमाराम गोयल, अनिल परमार, विशनाराम चौहान के नेतृत्व में समदड़ी, कल्याणपुर ब्लाक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नवोडा बेरा समदड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मौखन्डी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरपुरा कल्याणपुर सहित अपने विद्यालयों का दौरा कर 6 दिसंबर को हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षकों से अपील की।
Comments
Post a Comment