बाड़मेर-बालोतरा
राजस्थान शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया संगठन का राज्य स्तरीय शैक्षणिक सम्मेलन 19,20 जनवरी को हर्षिता गार्डन में होने जा रहा है। समदड़ी व बालोतरा से सम्मेलन भाग लेने के लिए माधा राम माली के नेतृत्व में मदन जोगसन, अनिल परमार, भोमा राम गोयल, विष्णु चौहान, मनीष नाहर, भगवाना राम राणा सहित अनेक शिक्षक हुए रवाना। शैक्षिक सम्मेलन के बारे में मदन जोगसन एवं अनिल परमार ने बताया कि केंद्र सरकार से पीएफआरडीए एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रद्द करवाने, राज्य सरकार से गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, डार्क ज़ोन की अवधारणा को समाप्त कर पारदर्शी एवं न्यायपूर्ण शिक्षक स्थानांतरण नीति लागू करवाने, सभी विद्यालयों में बुनियादी ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध करवाने सहित अन्य मांगों के समाधान हेतु 19,20 जनवरी को प्रांतीय सम्मेलन विचार विमर्श किया जाएगा। इस सम्मेलन में सार्वजनिक शिक्षा को मजबूत करने सहित शिक्षक ,शिक्षा व शिक्षार्थी हित में वैचारिक चिंतन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment