सिवाना@डीपी न्यूज़ मीडिया
बाड़मेर जिले के अंतिम छोर पर जालोर जिले की सीमा से छटा मिनी माउंट मरुस्थल जैसे एरिये में ईंटवाया ग्राम पंचायत में कोई भी बालक-बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे,और शिक्षा से हर बच्चा महरूम रहे!उसी तर्ज पर राज्य सरकार के निर्देशन में हाऊस होल्ड सर्वे व विशेष अभियान में मशक्कत करते शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को अंजाम देते राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईटवाया पीईईओ क्षेत्र का स्टाफ हर परिवार की सर्वे करके अपनी पंचायत को आदर्श और उजियारी पंचायत घोषित करने की दौड़ में शामिल था! मदन लाल बुनकर प्रधानाचार्य धारणा,शिवजी राम चौहान कार्यवाहक प्रधानाचार्य मिठौड़ा द्वारा सर्वे की ताजा रिपोर्ट व उसके भौतिक सत्यापन करने पर वहां के प्रधानाचार्य मोहन लाल ने बताया कि मेरी सर्वे टीम में किशनलाल सैन(हाऊस हॉल्ड सर्वे प्रभारी),योगेन्द्र सिंह भायल,देवी लाल,उदा राम केश्वर,लुम्बाराम देवासी ने डोर-टू-डोर जाकर सभी परिवारों का सर्वे किया और 3 से18 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं को नजरी नक्शे बनाकर,कार्य विभाजन कर चिन्हित किया,जिसमें कई बच्चों को आंगनवाड़ी केन्दों व नजदीकी विद्यालयों से जोड़कर नामांकन में बेतहाशा बढोत्तरी करवाई!विद्यालय में चंपा लाल जीनगर,मास्टर मोटा राम पंवार पनावड़ा,वार्ड पंच व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे!सर्वे टीम द्वारा5परिवारों का वार्ड वार सर्वे करने पर कोई अनामांकित व ड्रॉप आऊट बालक बालिका नहीं मिलने व सभी बच्चों के विद्यालय से जुड़ने पर श्री बुनकर ने शाला स्टाफ को बधाई दी,और उजियारी पंचायत हेतु सम्बन्धित आंकड़े व पत्रावली तैयार कर विभाग को भिजवाये!माना रामजी की कुटिया,बाहरी बस्ती ईटवाया,पैवालों की ढाणी,डाबली सराय,बलूजी का थान सहित,दीपसिंह की ढाणीआंगनवाड़ी,खान नाडी आंगनवाड़ी केन्द्र सहित कई एरिया शामिल थे!
शिक्षकों की मिली ताल,जब सर्वे भी बना एक मिसाल!
ReplyDeleteउजियारी हो पंचायत हमारी,पूछ रहे एक दूजे के हाल!
संवाददाता जी की कलम को सलाम!
shandar news
ReplyDelete