DP NEWS MEDIA
सिवाना.एक दिवसीय गैर आवासीय एमटी प्रशिक्षण कार्यशाला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना में आयोजित की गई जिसमें30 दक्ष प्रशिक्षकों को शुरूआती सत्र का परिचय देते हुए प्रशिक्षण देकर कई बातों को समझाया! केआरपी अंत्याज खान सिणधरी ने एसएमसी एसडीएमसी की राज्य सरकार की मंशा तथा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार द्वारा बताया कि विभिन्न बजट के खर्च करने पर क्रय समिति बनाकर मद के अनुसार तथा मांग पत्र के अनुसार आय-व्यय का लेखा केशबुक में संधारित किया जाना चाहिए!मदन लाल प्रजापत एसीबीईओ ने एसएमसी एसडीएमसी कार्यकारिणी गठन व इसमें चुने जाने वाले सदस्यों अभिभावक संतुष्टि व पदाधिकारियों के बारे में विस्तार से बता कर सभी का मार्गदर्शन किया!पवन कुमार अग्रवाल द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिये एसएमसी में16 सदस्य तथा एसडीएमसी जो कक्षा 9 से12 तक,विद्यालयों में बनी कमेटी है उसमें 23 सदस्य जो पात्र व्यक्ति होते हैं,उनके चयन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमें धरातल पर उक्त कमेटी को संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ निर्धारित समय में सामुदायिक गतिशीलता का आयोजन संबंधित विद्यालयों में करके सूचना आवश्यक प्रपत्र में भरकर भेजनी है!कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हनुमान राम चौधरी एसीबीईओ ने सभी दक्ष प्रशिक्षकों को हिदायत देते हुए यही बताया कि विद्यालयों में एसएमसी एसडीएमसी की कार्यकारिणी नियमों के मध्यनजर कानूनन तरीके से बनाई जाती है जिसमें हर सदस्य व पदाधिकारी का कार्य विद्यालय की शैक्षिक,सह शैक्षिक व भौतिक गतिविधियों को प्रभावित करता है,जिसमें शिक्षक को अपने उत्तरदायित्व निभाने तथा कर्तव्य निर्वहन करने के साथ ईमानदारी व पारदर्शिता बनाए रखनी चाहिए ताकि शिक्षक की गरिमा बनी रह सके!मोटा राम पंवार ने कई अन्य विद्यालयी मुद्दों का जिक्र कर शिक्षकों तथा धरातल पर आ रही समस्याओं के सवाल खड़े जिस पर उच्चाधिकारियों ने समाधान बताया!इस मौके पर दलपत कुमार फूलन,मोटा राम पंवार पनावड़ा,स्टेट अवार्डी केसाराम परमार,गणपत सिंह काठाड़ी,भगवान सिंह मवड़ी उदाराम केश्वर,मदनलाल जांगिड़ बादरमल कच्छवाह,तन सिंह राठौड़,चौथा राम देवासी सांवलाराम,जेठा राम,पोकर राम,पाबूराम चौधरी,वेदाराम सहित कई अन्य शिक्षाविद उपस्थित थे!दलपत कुमार ने स्टेशनरी व अल्पाहार की व्यवस्था की!
गजब न्यूज, शानदार आगाज,सच्ची व ताजा खबर प्रकाशन हेतु आभार
ReplyDeleteपत्रकार ही समाज का आईना होता है,आमजन को ताजा व सकारात्मक न्यूज से अपडेट रखने की कार्यशैली से मुझे बहुत खुशी होती है!
ReplyDeleteमास्टर मोटा राम पंवार पनावड़ा🇮🇳
आभार
ReplyDeleteशानदार न्यूज। धन्यवाद
ReplyDelete