डीपी न्यूज़ मीडिया धोरीमन्ना
रिपोर्टर बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना अंबेडकर भवन धोरीमना में 10 मार्च 2024 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विकास समिति अध्यक्ष रिड़मल राम अहम्पा की अध्यक्षता में जयंती कार्यक्रम की पूर्व तैयारी बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जयंती कार्यक्रम की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई ।आम बैठक में जयराम कुलदीप, तुलछाराम अहम्पा , नरसिगाराम फुलवारिया, चनणाराम बोगु , श्याम मकवाना, भैराराम सांसी , अमृत गोसाई , धौलेश बौद्ध , प्रकाश ,पारस मकवाना सहित आदि लोगों ने भाग लिया।।
यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।
Comments
Post a Comment