जसोल धाम, ब्रह्मधाम व नाकोडा में किए दर्शन, की पूजा अर्चना
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत एक दिवसीय देव यात्रा के तहत बालोतरा पहुंचे।
जहां उन्होंने जसोल धाम में जगत जननी श्री राणी भटियाणी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके पश्चात गोपालन मंत्री कुमावत आसोतरा पहुंचे जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। मंत्री कुमावत ने आसोतरा में जगत पिता श्री ब्रह्मा के दर्शन किए। इसके साथ गादीपति सन्त तुलसाराम महाराज का आशीर्वाद लिया। देव दर्शन कार्यक्रम की अगली कड़ी में मंत्री कुमावत विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोडा पहुंचे। जहां उन्होंने भैरव देव की पूजा अर्चना की। जोराराम कुमावत के मंत्री बनने के बाद पहली बार बालोतरा पहुंचने पर स्वागत किया गया।
जसोलधाम पहुंचने पर श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की ओर से मंत्री का स्वागत किया गया। देव दर्शन यात्रा के दौरान गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत मीडिया से रूबरू हुए।
इस दौरान जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया, खेताराम प्रजापत, हितेश पटेल, गोविंद सिंह कालूड़ी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment