जलदाय विभाग पचपदरा के अधीनस्थ कार्यरत पंप चालक मूलाराम खती का सेवानिवृत्ति समारोह बिठूजा में आयोजित हुआ।रणजीत आश्रम बालोतरा के महन्त श्री अमृत राम के सानिध्य में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में पंप चालक मूलाराम खती व दम्पति को महंत जी ने आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर जलदाय विभाग पचपदरा की कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र प्रसाद मीणा एवं सुरेंद्र कुमार ने पंप चालक मूलाराम का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम में पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गडरा रोड के रमेश कुमार खती, आसाराम महेश्वरी,सेवा निवृत इंजीनियर वी आर वेंकट,सरपंच प्रतिनिधि धर्माराम,कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के डायरेक्टर बाबूलाल नामा ने श्री मूलाराम जी का साफा और माला पहनाकर स्वागत करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएऐं दी।पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बालोतरा भंवर लाल भाटी, दीपक बरवड़ जिलाध्यक्ष बसपा,उपसरपंच भीमेश नामा,कृषि विभाग के अधिकारी दूदाराम बारूपाल,पंचायत समिति सदस्य तगाराम बारूपाल,व्यवसाय गुमनाराम गोदारा,आरएमपी के जिलाध्यक्ष तगाराम खती,भीखाराम मिडल, लालाराम पूर्व जिलाअध्यक्ष सहित गणमान्य लोगों ने सेवानिवृत्त खती का फूल मालाओं से स्वागत किया।जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज का विकास संभव है।पंप चालक मूलाराम खती ने 38 वर्ष की गरिमामय बेदाग सेवा पूर्ण की एवं अपने कर्तव्य का पालन किया।
इस अवसर पर पर्वतारोही विद्यार्थी कैलाश सिंहल पारलू का भी साफा पहनाकर स्वागत किया।
सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य चेनाराम बरवड़ ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सामूहिक रूप से भोज का आयोजन कर कार्यक्रम में सैकड़ो महिला पुरुषों का दिल जीता।
Comments
Post a Comment