DP NEWS MEDIA
सिवाना श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्रणेता पूज्य तनसिंह जी के 100 वे जन्म दिवस को शताब्दी वर्ष के रूप मे दिल्ली जेएलएन स्टेडियम में 28 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा। क्षत्रिय युवक संघ के निर्देशानुसार साठा चौरासी में कार्यरत समाजसेवी गंगासिंह काठाडी से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया की ज्ञात रहे 22 दिसंबर 2021 को संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर मे हीरक जयंति मनाई गई थी। उसी तरह भव्य कार्यक्रम का दिल्ली मे आयोजन किया जा रहा है जिसके निमित्त कुछ स्वयंसेवकों ने अपनी अपनी टोलियां बनाकर दिल्ली एनसीआर व उतर प्रदेश के साठा चौरासी 60.गाँव सिसोदियो के व 84 गाँव तोमर वंशजो के है जिसमे प्रबुद्ध जनों से जन संपर्क करने का हमे भी पांच दिन के लिए अवसर मिला इस पुण्य के कार्य मे अपनी सहभागिता निभाते हुए गंगासिंह काठाडी व आदरणीय रमेश राघव के नेतृत्व मे 27 जुलाई से 31 जुलाई तक अर्जुनसिंह देलदरी,मूल सिंह काठाड़ी,गणपत सिंह भवरानी,रेवतसिंह धीरा,भेरूपालसिंह दासपा,वीर बहादुरसिह असाडा, राजूसिह कारोला,राजूसिह रानीवाडा, धर्मेंद्रसिंह पंवार, योगस पुंडीर, सभी ने मिलकर टोलीयो के रूप में साठा चौरासी मे जन संपर्क किया गया।
Comments
Post a Comment