सिवाना/डीपी न्यूज
सिवाना_विधानसभा_क्षेत्र के दौरे पर परिहार
सिवाना नगर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर श्री श्री 1008 नित्यगोपाल जी के नेतृत्व में आयोजित रैली का स्वागत करते हुए।
वह महंत जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए। सुनील परिहार रीको निदेशक वह साथ में पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास आचार्य पूर्व सरपंच रमेश कुमार
समदड़ी के ग्राम पंचायत जेठंतरी में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित "बजरंग मैले" में ग्रामीणजनों से साक्षात हो श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव की बधाई एवँ शुभकामनाएं देते हुए सुनील परिहार रीको निदेशक वह
साथ मे पूर्व विधायक मोटाराम जी मेघवाल, धाराराम फुलवरिया,सिलोर पूर्व सरपंच माधुसिंह राजपुरोहित, मदनपुरी , सवाईसिंह ,जीएसएस अध्यक्ष सुरेश सेन सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवँ ग्रामीणजन
। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर समदड़ी के भलरों का बाड़ा स्थित खरण्टिया हनुमान मंदिर में बालाजी के दर्शन कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की मंगलकामना की व ग्रामीणजनों से मिलते हुए। सुनील परिहार रीको निदेशक वह साथ में पूर्व एमएलए मोटाराम मेघवाल पूर्व विधायक धाराराम फुलवरिया, पूर्व सरपंच माधु सिंह राजपुरोहित, मदन पुरी ,मोहनलाल गहलोत, वह अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment