सिवाना/डीपी न्यूज़ । कुलदीप सिंह राज. पुलिस सिवाना ओर ओम प्रकाश मीणा का जिन्होंने टीम के एक ही कॉल पर इतनी तेज धूप में तुरन्त मातेश्वरी हॉस्पिटल सिवाना पहुँच, आपातकालीन स्थिति से जूझ रहे मरीज रेखा देवी को अपना अमूल्य रक्त दान कर दिया मानवता का परिचय.
.मौके पर टीम अमर सिंह राठौड़ ओर डॉ प्रवीण शर्मा,डॉक्टर बीपी शर्मा,नेपाल सिंह भायल, मनसुख, रेशमा परमार, सद्दाम भाई जोया,इरशाद पठान, प्रवीण भाई, रेहान भाई, अर्जुन राणा उपस्थित रहे जानकरी रिछपालसिंह करणोत द्धारा दी गई ओर कभी भी रक्त की जरूरत होने व कोई भी सेवा भाव कार्य मे वीर दुर्गादास सेवा समिति हमेशा तैयार रहेगी
Comments
Post a Comment