बाड़मेर जिले की सिवाना विधान क्षेत्र के सिणधरी ब्लॉक की बैठक रामदेव के मंदिर में रखी गई।
बैठक की अध्यक्षता पूराराम भील ने की ,मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सूजाराम मायलावास रहे।जिसमे खेताराम जसनाथ मेडिकल,खेताराम भील पायला,चुनाराम गर्ग,मदन लाल भील, मागाराम भील,जीवाराम,हुकमाराम, कृष्ण कुमार,राकेश महावार करणाराम,सुनाराम,सिवाना विधानसभा प्रभारी पोकरराम कुसिप,विधानसभा मीडिया प्रभारी थानाराम मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे।कई कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ली।बूथ कमेटियों के गठन की जिम्मेदारी पूराराम सिणधरी ब्लॉक अध्यक्ष को दी गई। गुड़ा मालानी विधानसभा के खेताराम भील को पायला ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया गया।
Comments
Post a Comment