मोतीसरा/डीपी न्यूज :: मोतिसरा के राजकीय बलिका उ प्रा वि मे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि धुमधाम से मनाई । प्रधानाध्यापक् रतनलाल राणावत ने इनके जीवनी पर प्रकाश डाला,रघु पति राघव गीत का स्कुली बच्चो ने गायन किया,अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजादी दिलाने वाले भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानियों में शुमार मोहनदास करमचंद गांधी ने जिंदगी भर सत्य और अहिंसा का पालन किया. इसी मार्ग पर चलकर उन्होंने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. महात्मा गांधी को देश के राष्ट्रपिता होने की उपाधि मिली है, जबकि कई लोग उन्हें प्यार सा बापू कहकर पुकारते हैं. आजादी के कुछ महीनों बाद 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का निधन हो गया था. दरअसल, उस शाम प्रार्थना के दौरान दिल्ली के बिड़ला हाउस में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी के सीने में तीन गोलियां दाग दी थी, इसलिए इस दिन को गांधीजी की पुण्यतिथि के तौर पर मनाया जाता है. इसके साथ ही इसे शहीद दिवस भी कहा जाता है.
बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्...
Comments
Post a Comment