DP NEWS [BABULAL KENAWAT]
धोरीमन्ना विशाल भजन संध्या हुई आयोजित धोरीमन्ना स्थानीय कस्बे के राजपुरोहितो का वास में एक शाम गंगा मैया हरीद्वार के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित हुई भजन संध्या में भजन गायक हेमन्त गोस्वामी, कालूराम शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, श्रवण राजपुरोहित सहित कई कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी इस अवसर पर हेमंत गोस्वामी ने गजानंद वंदना व गंगा मैया के भजन व आरती की प्रस्तुतियां दी गई इस अवसर पर विशेष पुजन पाठ व हवन कर महा प्रसादी का आयोजन किया गया इस अवसर पर धोरीमन्ना सरपंच मनोहरलाल विश्नोई,अनील सेठिया,घेवर माली , अमृतलाल राजपुरोहित, पारसमल, मोहनलाल,रुड़सिह , राणाराम, राजपुरोहित सहित कई गणमान्य लोग व राजपुरोहित समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया यह जानकारी धीरज शर्मा ने दी
Comments
Post a Comment