बुधवार 21दिसंबर 2022 को धोरीमन्ना उपखंड की पंचायत खारी में चार रास्ता कबुली फांटा पर विशाल सत्संग समारोह व नि:शुल्क नामदान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें आस पास के सभी गांवों से संत रामपाल के भक्तों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस संतसंग में एल सी डी के माध्यम से परमात्मा के सतसंगों का अमृत मंगल प्रवचन किया गया । सत्संग का समय सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक रखा गया ।तहसील के रामपाल के भक्त सेवादारों ने उपस्थित होकर सारी व्यवस्था संभाली ।सेवादार भक्त मुलादास खारी ,कृपालदास धोरीमन्ना ,छगनदास,ओमदास आदी ने सतसंग की व्यवस्था संभाली। सतसंग में चाय एवं बिस्कुट की व्यवस्था रखी गयी । इस संतसंग में भक्तों का बहुत अच्छा संस्कार ,प्रेम ,भाईचारा ,एवं संस्कार की बातें देखने को मिली । संतसंग में सेकडौ भक्तो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें महिला ,पुरुष ,व बालक बालीकाऐ की भी भक्ती की झलक देखने को मिली
बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्...
Comments
Post a Comment