पाली/शीतलप्रजापति श्री श्रीयादे माता जयन्ती एवम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन समिति जैतारण द्वारा 15 जनवरी 2023 को पाली जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
आप समस्त समाज बन्धु सादर आमन्त्रित हैं ।जिला स्तरीय प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हेतु पूर्व तैयारी की मीटिंग श्री श्रीयादे मंदिर जैतारण मे आयोजित हुईl यह प्रतिभा सम्मान समारोह 15 जनवरी 2023 को मालियों की बगीची बस स्टैंड जैतारण मे रखने का प्रस्ताव रखा गयाl इस मीटिंग में अध्यक्ष गोपाल जी कालवाल लासनी सचिव महाराम जी प्रजापत नयागांव कोषाध्यक्ष धर्माराम जी जनासनी, जवरी लाल जी बांझाकुड़ी ,अरविंद जी बलूंदा, दूदाराम जी फूलमाल, जुमरजी जैतारण सुरेश जी पार्षद, सुनील जी वकील साहब एवम समस्त प्रजापति समाज के नवयुवक बुजुर्ग और सम्माननीय व्यक्ति मौजूद रहे l
आज की मीटिंग में निम्नानुसार कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें श्रवण जैतारण, मोती लाल गार्निया,ओगड राम हुनावास, कालू राम सिंघला को प्रचार प्रसार मंत्री,राकेश बाबरा,केशा राम बलुन्दा,जवरीलाल खिनावाड़ी, राजेश जैतारण, पेमा राम जैतारण को उपाध्याय एवम रामेश्वर निमाज,बाबू लाल घोड़ावाद,गोविन्द नोख,मांगी लाल बलुन्दा, कचरू राम बाबरा,हरि राम नयागांव,हेमंत बांजाकुड़ी, राहुल जैतारण, महेंद्र जैतारण, पारस जैतारण, नवीन जैतारण, पवन जैतारण, कैलाश केकिन्द्द,तारा चन्द लाम्बिया,सत्तू जी अमरपुरा,मदन लाल कुड़की,घनश्याम फालका गोपाल पालियास को संगठन मंत्री बनाया गया
Comments
Post a Comment